उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौनी अमावस्या के अवसर पर आज गंगा के घाटों पर स्नान के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां आस्था कोरोना पर भारी पड़ी। भले ही कोरोना वैक्सीन आ चुकी है, लेकिन अभी भी ढ़िलाई नहीं बरतने के लिये कहा गया है, इसके बावजूद गंगा घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग की कमी दिखाई दी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पावन गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान से पहले श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया, फिर गंगा में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं मौनी अमावस्या के अवसर पर आज प्रयागराज में श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।